लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी कार्य करने पर पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को अपना दल एस की अनुशासन समिति ने पत्र लिखा है,एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने की मांग की है.सोनभद्र से अपना दल सोनेलाल पार्टी से प्रत्याशी बहु रिंकी कोल के खिलाफ प्रचार करने का पकौड़ी लाल कोल आरोप है. सपा प्रत्याशी निर्वाचित सांसद छोटेलाल खरवार के पक्ष में प्रचार करने पर अपना दल एस पार्टी ने स्पष्टीकरण मांगा है.,बहू को टिकट देने पर भी पकौड़ी लाल कोल नाराज हुए और बहु से ही घर में लड़ाई कर लिए थे .पूर्व सांसद पकौड़ी ला टिकट वापस करने का दबाव बना रहे थे. चुनाव हारने के बाद पार्टी ने अब समीक्षा कर जवाब मांगा है.छानबे विधानसभा से वर्तमान में बहु रिंकी कोल विधायक है.अब पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को जवाब देना पड़ेगा नहीं तो पार्टी कार्रवाई कर सकती है
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.