news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : पाइप पेय जल योजना की लाखों रुपये की प्लास्टिक की पाइप जलकर हुआ खाक

मिर्जापुर : पाइप पेय जल योजना की लाखों रुपये की प्लास्टिक की पाइप जलकर हुआ खाक

  •   जेपी पटेल
  •  2024-06-16 10:54:38
  •  0

मिर्जापुर : प्लास्टिक के पाइप की गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम के बाउंड्री में रखे प्लास्टिक पाइप में लगी भीषण आग,भीषण आग से पाइप पेय जल योजना की प्लास्टिक की पाइप जलकर हुआ खाक, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,आग से लाखों रुपए की पाइप जलकर हुआ खाक, देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना का मामला

मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली क्षेत्र के भरुहना गांव में रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक प्लास्टिक के पाइप के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग इतना भयानक थी कि आसपास के मकानों तक लपटे जा रही थी. भीषण आग को जलते देख सैकड़ो संख्या में लोग पहुंच गए इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की टीम को दी फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. बताया जा रहा है पाइप पेय जल योजना के तहत गांव में काम चल रहा है. हर घर नल से पानी पहुंचने के लिए पाइप बिछाई जा रही है. गोदाम में रखें प्लास्टिक की पाइप में आग लगने से लाखों रुपए का सरकारी पाइप जलकर खाक हो गया.

पूरे उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है मिर्जापुर में भी भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है यहां तक की मौसम विभाग ने मिर्जापुर जनपद को हीट वेव से अलर्ट रहने को बताया है. 16 और 17 जून को हिट वेव से बचने को कहां है. ऐसे में प्लास्टिक की पाइप में आग लग जाने से स्थानीय लोग परेशान है उनका कहना है कि किसी ने बीड़ी पीकर फेंक दिया होगा वह धीरे-धीरे आग विकराल रूप ले लिया है. समय से फायर ब्रिगेड पहुंच जाती तो प्लास्टिक पाइप बचाई जा सकती थी मगर लेट से पहुंचने के चलते प्लास्टिक की पाइप जलकर खाक हो गई है यह प्लास्टिक पाइप गांव के पाइप पेय जल योजना की चल रहे काम में लग रहा था. भीषड़ आग से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है.

Tag :  

संबंधित पोस्ट