मिर्जापुर : अनुप्रिया पटेल ने लगाई हैट्रिक, सपा प्रत्याशी रमेश बिंद को 37810 मतों से हराया, आजादी के बाद से इस सीट पर अब तक किसी प्रत्याशी ने नही लगा पाई थी हैट्रिक,तीसरी बार जीत कर रिकॉर्ड तोड़ा,जिला निर्वाचन अधिकारी में जीत का दिया प्रमाण पत्र, जीत के बाद अनुप्रिया पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा मिर्जापुर जनता ने मुझे तीसरी बार आशीर्वाद दिया है इसके लिए आभार है यह सर्टिफिकेट जो दिया है दिल से उन्हें शुक्रिया है मिर्जापुर की बेटी मिर्जापुर के मतदाताओं के दिल में बसती है. भारतीय जनता पार्टी अपना दलएस और एनडीए के कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत धन्यवाद करती हू, इनके अथक परिश्रम से मैंने तीसरी बार हैट्रिक लगाई है देश के मतदाताओं का भी बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने एनडीए सरकार को हैट्रिक लगवाई है हम आपको बता दें अनुप्रिया पटेल को 4 71631 तो समाजवादी पार्टी के रमेश चंद बिंद को 433821 मत मिले हैं इसके साथ ही बसपा को 144446 वोट मिले हैं.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.