मिर्जापुर: बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे मिर्जापुर के विंध्याचल धाम किया माँ विंध्यवासिनी दर्शन पूजन, पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी पर जमकर साधा निशाना कहा इस बार बिहार की जनता जो परिवार वादी जमींदारी बढ़ाना चाहते थे उन्माद पैदा करने का प्रयास कर रहे थे उन्हें बिहार की जनता ने नकार दिया है, बिहार में परिवार की जमींदारी समाप्त होने जा रही है, लालू प्रसाद यादव जो भ्रष्टाचार के बड़े नायक हैं इनके बड़े-बड़े शिष्य भी अब देश में पैदा हो गए हैं केजरीवाल शिष्य भी पैदा हुए हैं ऐसे लोगों को इस बार जनता सबक सिखा देगी.जिसको उत्तराधिकारी बनाए हैं अकूत संपत्ति जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर दिए हैं चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाते हैं उसका भी हिसाब किताब जनता कर रही है,वही एक्जिट पोल में बिहार में NDA की सीट कम होने पर कहा की सीट कम नही होगी बल्कि बढ़ेगी ही सरकार आने का अनुमान है वह परिणाम में बदलेगा,बिहार में जनता का आशिर्वाद मिलेगा,परिवार वाद हारेगा.
बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा चुनाव समाप्त होने के बाद रविवार को पहुंचे मिर्जापुर के विंध्याचल धाम किया माँ विंध्यवासिनी दर्शन पूजन. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए राजद पर निशाना साधते हुए कहा बिहार की जनता लोकतंत्र जननी की राज भूमि है. वहां की जनता राजनीतिक रूप से पूर्णतय: परिपक्व है इस बार भी जो नकारात्मक मानसिकता के लोग थे जो परिवार वादी जमींदारी बढ़ाना चाहते थे उन्माद पैदा करने का पूरा प्रयास किया उन्हें बिहार की जनता ने नकार दिया है. बिहार में परिवार की जमींदारी समाप्त होने जा रही है, लालू प्रसाद यादव जो भ्रष्टाचार के बड़े नायक हैं इनके बड़े-बड़े शिष्य भी अब देश में पैदा हो गए हैं केजरीवाल से शिष्य भी पैदा हुए हैं ऐसे लोगों को इस बार जनता सबक सिखा देगी. जिसको उत्तराधिकारी बनाए हैं अकूत संपत्ति जनता की गाढ़ी कमाई को लूट कर दिए हैं, चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाते हैं चार्टर्ड को होटल बनाकर पिकनिक मनाते हैं उसका भी हिसाब किताब जनता कर रही हैं .ये सोने के चम्मच को लेकर पैदा हुए हैं जमीनी सच्चाई भी नहीं जानते हैं जनता के भावनाओं को हवा हवाई में रखते है. यह हवाई नेता है जमीन की सच्चाई को नहीं जान पाएंगे दुर्भाग्य है ऐसे लोग. नेता प्रतिपक्ष में मैं भी रहा हूं आज मैं 507 दिन में 342 दिन जनता खड़ा रहा यह 5 साल में 5 दिन 5 जगह भी नहीं जा पाए ऐसे लोग परिवार वाद चलने वाले परिवार की हुकूमत वाले को जनता ने नकारेगी और बिहार की जनता जो जमीन से जुड़ा है जो जनता की सेवक के भाव से काम करता है उसी को आशीर्वाद मिलेगा. मोदी जी ने कहा है विकसित भारत का सपना तब तक पूरा नहीं होगा जब तक हमारा बिहार विकसित नहीं होगा, बिहार को विकसित करने के लिए इन भ्रष्टाचार्यों गुंडा जंगल राज्य को तब्दील करने वालों को मुक्ति जब तक नहीं मिलेगी. बिहार की जनता बिहारी शब्द को जिसने कलंकित अपमानित किया है ऐसे लोगों की मुक्ति का संकल्प पूरे बिहार की जनता लेली है. मैं तो मां विंध्यवासिनी के मंदिर में आए हैं उनसे हमने कहा है अयोध्या में भगवान राम विराजे हैं तो मां जानकी पवित्र भूमि बिहार है.रामराज उत्तर प्रदेश से होकर बिहार के तरफ चलेगा जो साकार रूप लेगा.
वही एग्जिट पोल को लेकर कहां एग्जिट पोल एक अनुमान है वह अनुमान निस्थल नहीं होता है लोगों की मेहनत होती है आम लोगों से फीडबैक ली जाती है. आप देखे होंगे मध्य प्रदेश में बहुमत से सरकार बनने का एग्जिट पोल दिखाया गया था और भारी बहुमत से सरकार बनी. यह लोग काम करके बताते हैं लेकिन सच्चाई है जनता की अनुमान और ज्यादा बेहतर निकलती है.इस बार 400 पर ही नहीं होगा एक ऐतिहासिक जीत होगी, बिहार में एग्जिट पोल कुछ कम बता रहे है इसको लेकर कहा कि कुछ उम्मीदवार के प्रति लोगों के नाराजगी था वह नाराजगी इतनी नहीं है कि हम सीट नहीं जीत रहे हैं चार लाख पांच लाख से जीत नही होगी यह डिफरेंट काम होगा लेकिन जीत हमारी होगी.वही बिहार में नीतीश से नाराजगी के बज से कम सीट आ रही है इसको लेकर कहा कि एनडीए गठबंधन पर हमारे सहयोगी है नीतीश और चिराग पासवान दोनों जीतने जा रहे हैं
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.