मिर्जापुर : बदमाशों के हौसले बुलंद,अज्ञात बदमाशों ने सोते समय अधेड़ की ईट पत्थर से सिर पर वार की हत्या, अधेड़ की हत्या से परिजनों में मचा कोहराम,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव की घटना
मिर्जापुर कछवां थाना क्षेत्र के गोधना गांव में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के चौरा माता मंदिर के एप्रोच मार्ग पर खड़ंजे के किनारे खून से लथपथ गांव के अधेड़ का शव मिला.सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. बताया जा रहा है मृतक अपने एक साथी के साथ रात में निकला था नहीं आने पर रात से तलाश कर रहे थे सुबह शव मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया. मृतक मुन्ना मौर्य के शव के पास से एक ईट बरामद किया गया है सर चोट के निशान है परिजनों का आरोप है ईट से प्रहार कर हत्या की गई है.जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक भी भारी पुलिस बल के साथ डॉगस्क्वाड और फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से मुलाकात कर मृतक के बारे में जानकारी ली है. अधेड़ की खून से लतपथ शव मिलने की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एएसपी नितेश कुमार सिंह और सीओ सदर मंजरी राव ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया है.वही मौके से ही मृतक के बेटे के संदेह पर दो युवकों को भी हिरासत मे लेकर पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही है. वही आस पास लगे सीसीटीवी से भी अपराधियों को खगालने में पुलिस जुटी हुई हैं.
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक रात में अपने एक साथी के साथ घर से निकला था पर घर नहीं लौटा था सुबह शव मिला हैं कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा किया जाएगा.
Tag :Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.