मिर्जापुर : पत्नी को मौत के घाट उतार पति ने पंखे में फंदा लगाकर की आत्महत्या,पत्नी की विदाई कराने ससुराल आया था पति, पत्नी ससुराल जाने से कर रही थी मना, नाराज पति ने दिया घटना को अंजाम,मध्य प्रदेश से मिर्जापुर ससुराल आया था पति, पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा, पंडरी थाना क्षेत्र के देवाही गांव की घटना
मिर्जापुर जनपद में दिलदिहला देने वाला घटना सामने आया है, पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव में रविवार को पति ने पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारने के बाद खुद पंख के सहारे फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के थाना शाहपुर गांव धर्मापुर के रहने वाला सूर्यभान की शादी 2019 में मिर्जापुर पड़री थाना क्षेत्र के देवाही गांव की रहने वाली रीनू से हुई थी. इस बीच सब कुछ ठीक चल रहा था कुछ महीने से रीनू अपने मायके में रह रही थी. 5 मई को सुबह पति रीवा मध्य प्रदेश से पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए आया तो पत्नी ने मना कर दिया इसी से विवाद बढ़ गया और नाराज पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी रेनू को मौत के घाट कई जगह वार उतार दिया, इसके बाद खुद पंखे के सहारे फंदा लगाकर झूल गया जिससे दोनों की मौत हो गई मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहरा मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह और सीओ मंजरी राव ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. परिजनों से मिलकर दोनों पति-पत्नी के विवाद के बारे में जानकारी ली.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया की पति सूर्यभान मध्य प्रदेश पत्नी रीनू को ससुराल ले जाना चाहता था पत्नी जाने को तैयार नहीं थी जिसको लेकर दोनों में विवाद हुआ है, विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने धारदार हथियार से पहले पत्नी की हत्या कर खुद पंखे के सहारे फांसी लगाकर खुद खुशी कर ली है. दोनों के शो को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम भेज दिया गया है घटना की जांच की जा रही है.
Tag : #मिर्जापुर #पुलिस #आत्महत्या #हत्या #पति पत्नीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.