मिर्जापुर: बिजली के पोल से टकराकर बारातियों से भरी कार पलटी,एक की मौत चार घायल,सभी घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज,बारात में शामिल होकर घर लौटते समय हुआ हादसा,अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवा पार पेट्रोलपंप के पास की घटना.
मिर्जापुर अहरौरा थाना क्षेत्र के सरसवापार पेट्रोल पंप के पास उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों से भरी कार बिजली के पोल से टकराकर एक की मौत हो गई चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ कर कार के अंदर फसे सभी को बाहर निकाल कर पुलिस के मदद से सभी घायलों को अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक की हालत गंभीर होने पर वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया रास्ते में मृत्यु हो गई.बताया जा रहा है अहरौरा थाना क्षेत्र के बैरमपुर गांव के रहने वाले आयूष राज, अशोक सिंह, बब्बे, राहुल और राजेश्वर सिंह इमलिया चट्टी बारात से वापस हो रहे थे अहरौरा सरसवापार पेट्रोल पंप के पास कार पहुंचने पर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई जिससे पांच लोग घायल हो गए सभी घायलों का अस्पताल पहुंचाया गया जिसमे आयूष राज की मौत हो गई.जिससे परिवार में कोहराम मच गई.
सीओ नक्सल अमर बहादुर सिंह ने बताया की इमलिया चट्टी से बारात कर वापस हो रहे थे इस दौरान बिजली के पोल से टकराकर घायल हो गए पांच लोग घायल थे एक को ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया चार का इलाज चल रहा है सभी लोग अहरौरा के बैरमपुर गांव के रहने वाले थे.मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई.
Tag : #हादसा #एक की मौत चार घायल #बारातियों #मिर्ज़ापुर #policeCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.