news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप,PM मोदी के बयान का कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया पलटवार कहा उनकी तो पैदाइश रिश्ता है मुस्लिम लीग से

मिर्जापुर : कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप,PM मोदी के बयान का कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने किया पलटवार कहा उनकी तो पैदाइश रिश्ता है मुस्लिम लीग से

  •   जेपी पटेल
  •  2024-04-09 17:53:06
  •  0

मिर्जापुर : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन,कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा कहा उनकी तो पैदाइश रिश्ता है मुस्लिम लीग से जब चुनाव हारने लगते हैं तो उन्हें हिंदू भी याद आते हैं और मुस्लिम भी याद आते हैं इनका इतिहास देख लीजिए पार्टी के वरिष्ठ नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिंध और पंजाब सरकार के मंत्री मंडल में शामिल थे,आडवाणी को भी पाकिस्तान गए वहां जिन्ना की मजार पर फूल चढ़ाए और सबसे बड़ा सर्टिफिकेट दिया की जिन्ना सबसे बड़ा सेकुलर थे, यही नहीं मोदी काबुल से लौटते समय बिना कार्यक्रम के लाहौर उतर गए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां के चरणों मे झुके कांग्रेस की बात मोदी न करें मोदी अपने दामन को देखें अपने गिरवान में जाकर देखें यह इंदिरा गांधी की पार्टी है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. मोदी तो चीन के सामने आंख मिलाकर भी बात नहीं कर पा रहे हैं. रायबरेली और अमेठी सीट को लेकर कहां गांधी परिवार का है जल्द घोषणा होगी, कितने सीटे यूपी में आएंगे इसको लेकर कहा कि इतनी सीट आएंगे कि हम सरकार महागठबंधन का बना लेंगे

 

नवरात्रि के पहले दिन मिर्जापुर के विंध्याचल धाम स्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र की तुलना मुस्लिम लीग से करने को लेकर कहा उनकी तो पैदायासी रिश्ता है मुस्लिम लीग से,जब चुनाव हारने लगते हैं तो उन्हें हिंदू भी याद आते हैं और मुस्लिम भी याद आते हैं. हम इनके थोड़ा इतिहास का याद दिला दूं श्यामा प्रसाद मुखर्जी जो सर्वोच्च नेता भारतीय जनता पार्टी के थे वह सिंध सरकार और बंगाल की सरकार दोनों सरकारों में तत्कालीन मंत्री परिषद में शामिल थे, आगे कहा तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान गए वहा जिन्ना के मजार पर फूल चढ़ाएं और सबसे बड़ा सर्टिफिकेट दिया कि जिन्ना सबसे बड़ा सेकुलर थे.साथ ही कहा पाकिस्तान में जब मोदी काबुल से लौट रहे थे बिना किसी कार्यक्रम के लाहौर उतर गए  प्रधानमंत्री मोदी  तत्कालीन पाकिस्तान के नवाज शरीफ की मां के चरणों में झुक गए यही नहीं बिन बुलाए उन्होंने जाकर कुछ ऐसा किया कुछ ही दिन बाद कश्मीर में हमारे एयरपोर्ट पर पठानकोट पर हुआ जो कभी नहीं हुआ था. कांग्रेस की बात न करे मोदी अपने दामन को देखे अपने गिरवान में झांक कर देखे ये तो इंदिरा गांधी की पार्टी है जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए बांग्लादेश बना दिया था.आप तो चीन के सामने आंख  मिलाकर भी बात नहीं कर पा रहे हो.आज लद्दाख में सैकड़ों किलोमीटर में भारतीय सेना गस्त नहीं कर पा रही है.

 

रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर अभी प्रत्याशी घोषित न होने को लेकर कहा की परंपरागत रूप से रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीट रही है राजीव गांधी , संजय गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और इंदिरा गांधी सभी चुनाव लड़ते आए हैं यह दो सीट परिवार की है इसलिए छोड़ी गई है जल्द ही दोंनो सीटों पर उम्मीदवार के रूप में घोषित हो जाएंगे, इसमें कोई दुविधा नहीं है.वही उत्तर प्रदेश में कितनी सीट कांग्रेस जितनी जा रही है इसको लेकर कहा कि मां विंध्यवासिनी के दरबार में हूं मां विंध्यवासिनी की कृपा रहेगी जिनके चरणों में बैठकर मैं बोल रहा हूं हम इतनी सीटे जीतेंगे कि सरकार बना सकेंगे महा गठबंधन की.

Tag :   #कांग्रेस नेता #प्रमोद तिवारी #मिर्जापुर #विंध्यवासिनी #मोदी #नवरात्रि

संबंधित पोस्ट