news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर:  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी ने जड़ा थप्पड़ 

मिर्जापुर:  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी ने जड़ा थप्पड़ 

  •   जेपी पटेल
  •  2024-03-28 21:43:20
  •  0

मिर्जापुर:  क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी पर मारपीट का लगाया आरोप,तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सिंह वाराणसी से आकर जड़ा थप्पड़, साथ ही जान से मारने की दी धमकी, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने विंध्य कॉरिडोर के कार्यों को लेकर की थी कुछ आपत्तियां इसी से नाराज होकर पर्यटन अधिकारी ने की मारपीट.जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर त्रिस्तरी जांच का दिया आदेश साथ ही मारपीट को लेकर बताया टीम कर रही है जांच.

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर में हुए घपले का उजागर करना क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को पड़ा भारी.घपलेबाज तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सिंह ने वाराणसी से आकर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अरविंद राय को थप्पड़ों से जड़ दिया है.पीड़ित क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर के अंतर्गत जो मकान लिए गए थे उनके मुआवजे में कुछ घपला हुआ हूँ, तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी की भूमिका जिसमे संदिग्ध है.आरोप लगाया कि मकान विद्यार्थी देवी के नाम से था मुवजा किसी और के नाम से दे दिया गया है मामला प्रकाश में आने पर पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सिंह से कई बार कहा गया वह बयान देने नही आये. खबर प्रकाशित होने पर जब उसे  विभागीय ग्रुप में डाल दिया गया तो बनारस के उपनिदेशक आर के रावत के साथ आए थे. आर के रावत कलेक्ट्रेट चले गए नवीन  होटल में ही रुके रहे. मैं भदोही से लौटा तो ऑफिस में घुस रहा था इस दौरान नवीन पीछे से आकर कई थप्पड़ मार कर गिरा दिया और कर्मचारियों को धमकी दिया कि कोई शिकायत करेगा तो उसकी भी खैरियत नहीं है.कहा कॉरिडोर के घोटाले में बार-बार मेरा नाम क्यों आ रहा है.धमकी दिया कि जांच में मेरा नाम आया तो आप यहां से जिंदा नहीं जाएंगे.

 

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी और तत्कालीन पर्यटन सूचना अधिकारी नवीन कुमार सिंह से हुई मारपीट  और विंध्य कॉरिडोर में हुए घपले की शिकायत मिलते ही जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लेकर त्रिस्तरी जांच का आदेश दे दिया है. अपर जिला अधिकारी शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने विंध्य कॉरिडोर के कुछ कार्यों को लेकर आपत्ति किया है जिसके लिए त्रिस्तरीय जांच का निर्देश दे दिया गया है तो वहीं मारपीट के मामले की टीम जांच कर रही है जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Tag :  #मिर्जापुर: #क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी  #पर्यटन सूचना अधिकारी ने जड़ा थप्पड़ #अपर जिलाधिकारी

संबंधित पोस्ट