मिर्जापुर: मोबाइल पर बात करते देख मां ने छात्रा को डाटा, नाराज 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस, कमरे के दरवाजे के कुंडी को तोड़कर छात्रा के शव को उतरवाया,छात्रा की मौत से परिवार में मचा कोहराम, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव की घटना
मां की डांट से गुस्सा होकर 9वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. छात्रा एक युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी इसी को लेकर मां ने डाटी तो खौफनाक कदम बेटी ने उठा ली.पुरा मामला मिर्जापुर जनपद के कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव का है.जहां की रहने वाली 14 वर्षीय महिमा कक्षा 9वीं छात्रा मोबाइल पर बात कर रही थी.बात करते मां ने देख लिया कहा कोई काम नही करना है जब देखो तब बात करती रहती हो इसी को लेकर मां ने उसको डांटा कर हट गयी.जिससे नाराज होकर बेटी कमरे में जाकर अंदर से कुंडी बंद कर लिया और फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या लर लिया. जब कुछ देर तक कोई हलचल नहीं हुआ तो परिजनों ने आवाज लगाई जब वह नहीं बोली तो जाकर खिड़की से देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था फाँसी के फंदे से शव झूल रहा था.इस दौरान परिजनों के रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी पुलिस मौके पहुंचकर शव को उतरवा कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गयी है.
छात्रा की मौत की जानकारी मिलते ही कछवां थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दरवाजा को खुलवाकर छात्रा के शव को उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. बताया कि शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है कि छात्रा के फोन पर बात करने पर मां ने डाट लगाई थी. जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Tag : #छात्रा की मौत #छात्रा ने लगाई फांसी #मां ने डाटा #मिर्जापुर #पुलिसCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.