मिर्जापुर : महिला के साथ छेड़खानी में असफल होने पर युवक ने महिला की पिटाई, महिला की पिटाई का वीडियो लगे सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद, महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, पुलिस ने वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर युवक को किया गिरफ्तार,विंध्याचल इलाके के कंतित का मामला.
मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कंतित में महिला के साथ छेड़खानी में असफल होने पर युवक ने एक महिला की जमकर पिटाई कर दी, पिटाई करने का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं.बताया जा रहा वायरल विडियो 2 मार्च का है.महिला कंतित में किराए के रूम में अकेली रहती है. वह घर के बगल में ही बैठी थी. इसी दौरान मोहल्ले का एक मनबढ़ युवक ने महिला से बात करते हुए छेड़खानी करने लगा,जिस पर महिला ने विरोध किया इसी से नाराज होकर युवक ने महिला की पिटाई कर दी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आकर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक सिटी नितेश सिंह ने बताया कि अकेली रहने वाली महिला को मनबढ़ युवक ने पिटाई की है.महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. युवक को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई किया जा रहा है.पकड़ा गया युवक दूसरे समुदाय का बताया जा रहा है. बाईट- नितेश सिंह, एसपी सिटी जय
Tag : #मिर्जापुर #महिला को पीटा #पुलिस #गिरफ्तार #न्यूज़अड्डाक्लिक #छेडख़ानीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.