news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉलिंग पर बेटे की आवाज में बात करा कर ठग लिया डेढ़ लाख रुपए

मिर्जापुर : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री से साइबर ठगों ने व्हाट्सएप कॉलिंग पर बेटे की आवाज में बात करा कर ठग लिया डेढ़ लाख रुपए

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-29 18:22:15
  •  0

मिर्जापुर : विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री से साइबर ठगों ने ठग लिया डेढ़ लाख रुपए. व्हाट्सएप कॉलिंग कर बेटे की आवाज में कर ली ठगी. साइबर ठगों ने कहा कि बेटा दुष्कर्म करने वाले आरोपी का दिया साथ छुड़ाने के लिए दो पैसा. किसी तरह से पिता ने साइबर ठगों के खाते में भेजा डेढ़ लाख रुपये इस बीच बेटे का फोन आने पर ठगी का शिकार होने की हुई कोई जानकारी, पीड़ित ने कटरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग.  

 

कटरा कोतवाली के टंडन कालोनी के रहने वाले विहिप के पूर्व जिला मंत्री मनोज दमकल को ठगों ने फ्राड कर 1.5 लाख ठग लिया. दरअसल मंगलवार को फ्राड ने पुलिस अधिकारी बनकर मनोज दमकल को व्हाट्सएप पर फोन किया.दूसरे जिले में पढ़ने वाले उनके बेटे के नाम को रेप कांड में फंसने से बचाने के लिए 2 लाख की डिमांड फोन पर किया. बेटे की आवाज़ में दूसरे से बात कराया, बेटे के रोने की आवाज सुन मनोज दमकल ने डेढ़ लाख रुपया रिस्तेदारों से मदद लेकर आन लाइन ट्रांसफर कर दिया. 50 हजार की और व्यवस्था करने को कहा इस दौरान बेटे से परिजनों की बात हो गयी. तब पिता को जाकर फ्राड का शिकार होने की जानकारी हुई. पिता कटरा कोतवाली में तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की है.

 

मनोज दमकल ने तहरीर में लिखा है कि 27 फरवरी को अलग अलग नंबर से व्हाट्सएप्प कॉल आया. कहा गया कि वो पुलिस विभाग से बोल रहे हैं. बेटे ऋषभ जो बाहर रहकर बी टेक की पढ़ाई करता है.दुष्कर्म करने वाले का सहयोग के अपराध में गिरफ्तार कर लिया गया है।ल. काल करने वालों ने तत्काल 2 लाख रूपये भेजने की मांग की ,न देने पर कहा कि बच्चे का भविष्य बर्बाद हो जायेगा. उन लोगों ने पुष्टि के लिए हम प्रार्थी से बच्चे के आवाज में बात कराई बच्चे की आवाज सुनकर पिता घबरा गया. बच्चे की आवाज में बात कर रहे व्यक्ति द्वारा बताया गया कि पुलिस वालों ने उसको काफ़ी ज्यादा मारा है. जबकि उसकी कोई गलती नहीं है.फोन पर बच्चा रोने लगे. घबराकर बच्चे के भविष्य खराब होने के डर से तत्काल किसी तरह रिस्तेदारों से उधार लेकर कुल 1.5 लाख ट्रांसफर कर दिया. 50000 और व्यवस्था करने को कहा इस दौरान बेटे का फोन आने पर जानकारी हो गई. पीड़ित मनोज दमकल ने बताया कि इस सम्बन्ध में विहिप के जिलाध्यक्ष रामचन्द्र शुक्ल ने एसपी अभिनंदन से भी वार्ता किया हैं. एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है.

Tag :   #फ्रॉड #साइबरठग #बेटेकेआवाज #फोन #पुलिस #मिर्जापुर

संबंधित पोस्ट