news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : महिला सहकर्मी से बात करना अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को पड़ा भारी,सहकर्मियों ने मुर्गा शराब पार्टी देकर कर दी हत्या

मिर्जापुर : महिला सहकर्मी से बात करना अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को पड़ा भारी,सहकर्मियों ने मुर्गा शराब पार्टी देकर कर दी हत्या

  •   जेपी पटेल
  •  2024-02-24 16:43:50
  •  0

मिर्जापुर: अस्पताल के महिला सहकर्मी से बात करना अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को महंगा पड़ गया.सहकर्मियों ने मुर्गा शराब पार्टी देकर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की हत्या कर दी.अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन बिहार का रहने वाला था, पुलिस ने हत्या के मामले में दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव का मामला.

 

मिर्जापुर पुलिस ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के हत्या का पर्दाफाश कर दिया है.अस्पताल के महिला सहकर्मी से बात करना अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन से  सहकर्मी नाराज थे.इसी लिए मुर्गा शराब पार्टी देकर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की हत्या कर शव को विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव के सिवान में फेक दिया था.दरअसल विंध्याचल थाना क्षेत्र के चतुरिया गांव के सिवान में 18 फरवरी को खड़गीया बिहार का रहने वाला अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन अमित कुमार गैपुरा स्थित एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन के पद पर काम करता था.अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन अमित कुमार अपने महिला सकर्मियों से बात कर रहा था इसी से नाराज अन्य सहकर्मियों ने अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की हत्या करने का प्लान बना लिया मुर्गा शराब पार्टी देकर अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन की बांस से सर कुच कर हत्या कर शव को सिवान में फेंक दिया. मृतक अमित कुमार के भाई अजीत कुमार के तहरीर पर विंध्याचल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के दो सहकर्मियों रविशंकर पाल और धर्मेंद्र बिंद को गिरफ्तार कर लिया है जो चतुरिया थाना विंध्याचल जनपद मिर्जापुर के रहने वाले हैं दोनों को से पूछताछ कर पुलिस ने जेल में दिया है.  

 

पुलिस लाइन के मनरोंजन कक्ष में शनिवार को एसपी सिटी नितेश सिंह ने खुलासा करते बताया कि मृतक अल्ट्रासाउंड सेंटर में कार्य करता था जहां पर तैनात अन्य महिला सहकर्मियों से उसकी बातचीत होती थी जो हत्या आरोपियों को नागवार  गुजरी तो उन्होंने अमित की हत्या का प्लान बनाया और मुर्गा शराब पार्टी करने के बहाने उसे बुलाया और हत्या कर उसके शव  को फेंक कर फरार हो गए .पकड़े गए दोनों हत्या आरोपी विंध्याचल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं.

Tag :   #murder #हत्या #अल्ट्रासाउंडसाउंड #टेक्नीशियन #विंध्याचल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट