मिर्जापुर : धार्मिक झंडे को खम्भे से उतार कर चप्पल पोछने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वीडियो में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वीडियो कहां जा रहा है यहां के छोटे-छोटे बच्चा बड़ बड़ खतरा से खेलते हैं, हवा बाजी रहे हैं तो औकात में करिए.नहीं तो सब पहले मारते हैं.वायरल वीडियो को पुलिस ने सज्ञान लेकर किया मुकदमा दर्ज, कछवा थाना क्षेत्र के दुनाई गांव का मामला.
पूरे देश भर के लोग जहां भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए उत्साहित हैं तो ही मिर्जापुर जनपद में बिजली के पोल में लगे भगवा झंडे को उतार कर चप्पल पोछे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला कछवा थाना क्षेत्र के दुनाई गांव का है.विडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है सड़क किनारे बिजली के खम्भे में लगे दो भगवे झंडे को उतार कर चप्पल पोछ रहा है.साथ ही वीडियो में जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है वीडियो कहां जा रहा है यहां के छोटे-छोटे बच्चा बड़ बड़ खतरा से खेलते हैं, हवा बाजी कर रहे हैं तो औकात में करिए.नहीं तो यहां सब पहले मारते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह का वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करने लगे. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर शनिवार को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाई दे रहा है,एक ही व्यक्त बिजली के खंभे से झंडा उतार कर अपना चप्पल और पैर पोछते दिखाई दे रहा है वायरल वीडियो के संज्ञान में लेकर कछवां थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है वायरल वीडियो के मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag : #धार्मिकझंडे #पोंछीचप्पल #वीडियोवायरल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsaddaaclick #policeCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.