news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : इंडिया गठबंधन की मजबूरी अपना दल (कमेरा) को लोकसभा चुनाव में जरूर देगी सीट

मिर्जापुर : इंडिया गठबंधन की मजबूरी अपना दल (कमेरा) को लोकसभा चुनाव में जरूर देगी सीट

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-31 00:55:47
  •  0

मिर्जापुर : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में सेंध लगाने पहुंचा अपना दल (कमेरा) का जन संवाद यात्रा.अनुप्रिया पटेल की मां और बहन के साथ पहुंचे अपना दल (कमेरा) के प्रदेश अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी के द्वारा आरएलडी कांग्रेस के सीटों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर रही अपनाद दल कमेरा का सपा नाम नही ले रही है इसको लेकर कहा हम इंडिया गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर समर्थन में चुनाव लड़ेंगे. अभी सीटों को लेकर हम कुछ बात नहीं पा रहे हैं लेकिन हम संख्या में इतने भारी हैं गठबंधन को मजबूरी बस कुछ न कुछ सोचना पड़ेगा,अपनादल (कमेरा) को इतनी जगह बना दी जाए की उत्तर प्रदेश का समाज हमारे साथ चले. ओमप्रकाश राजभर को लेकर कहा कि बरसाती मेंढक  जो उछल फांद करता हैं उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता.

 

समाजवादी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत सबसे पहले आरएलडी इसके बाद कांग्रेस के सीटों की घोषणा करने के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने 16 प्रत्याशियों की मंगलवार के शाम को सूची जारी कर दी तो वही समाजवादी पार्टी की सहयोगी पार्टी अपना दल (कमेरा) को लेकर अखिलेश यादव ने कोई चर्चा नहीं किया है इसको लेकर अपना दल (कमेरा) के प्रदेश अध्यक्ष सी एल पटेल ने कहा अभी सीटों को लेकर हम कुछ बात नहीं पा रहे हैं ,लेकिन हम संख्या में इतने भारी हैं गठबंधन को मजबूरी बस कुछ न कुछ सोचना पड़ेगा,अपनादल (कमेरा) को इतनी जगह बना दी जाए की उत्तर प्रदेश का समाज हमारे साथ चले.साथ ही कहा हम इंडिया गठबंधन के साथ उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर समर्थन में चुनाव लड़ेंगे.वही ओम प्रकाश राजभर ने सपा के सीटों की घोषणा को लेकर कहां है कि समाजवादी पार्टी जो प्रत्याशी घोषित कर रही है वह बीजेपी को जिताने का काम कर रही है इसको लेकर उन्होंने कहा बरसाती मेंढक जो उछल फांद करता हैं उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता उनके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.

 

अपनादल (कमेरा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और समाजवादी पार्टी के विधायक पल्लवी पटेल दो दिवसीय जन संवाद यात्रा के तहत मंगलवार के देर शाम मिर्जापुर पहुंचे है.अपना दल कमेरावादी की जन संवाद यात्रा झांसी से शुरू होकर 10वें दिन मिर्जापुर पहुंची है. प्रदेश अध्यक्ष सीएल पटेल ने कहा कि जनता के आक्रोश को वर्तमान सरकार के प्रति जानने के लिए यह जन संवाद यात्रा लेकर निकले हैं. जनसंवाद यात्रा जनता के साथ उनकी भावनाओं और समस्याओं को जानकर गठबंधन तक पहुंचाया जाएगा और सहयोग में चुनाव लड़ा जाएगा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल और बहन समाजवादी पार्टी के विधायक पल्लवी पटेल मीडिया से कुछ भी बोलने से इनकार किया.

Tag :   #अपनादलकमेरवादी #पल्लवीपटेल #कृष्णापटेल #अनुप्रियापटेल #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक

संबंधित पोस्ट