मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पहुंचे विंध्याचल धाम किया मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन, मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत की सफाई, श्रद्धालुओं को वितरण किया प्रसाद, पत्रकारों से बात करते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने वाले पार्टियों को लेकर कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टीया धरातल से रसातल पाताल में चली गई है, सपा को तो सनातन विरोधी विरासत में मिला है.
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी शनिवार को पहुंचे एकदिवासीय दौरे पर मिर्जापुर उन्होंने सबसे पहले विंध्याचल स्थित रामेश्वरम मंदिर में पहुंचकर दर्शन पूजन किया और साफ सफाई की फिर वहां से विंध्याचल धाम पहुंचे जहां मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रहे स्वछता अभियान में शामिल होकर मंदिर परिसर में जमे कूड़े को उठाया और पानी से सफाई की. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद और जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सफाई करती दिखाई दी.वही पत्रकारों से बात करते हुए प्राण प्रतिष्ठा में शामिल न होने वाले पार्टियों को लेकर जमकर निशाना साधा कहा तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली पार्टीया धरातल से रसातल पताल में चली गई है. सपा की बात करें तो उनको सनातन का विरोध उनके विरासत में मिला है .राम भक्तों और निहत्थों पर गोलियां चलावाना, वकीलों का फौजी खड़ा करना इस सभी को जनता ने देखा है. आज इसीलिए सभी देश की तरक्की और को लेकर मोदी के साथ है.वही बसपा के बैठक को लेकर कहा कि जो इंडी गठबंधन है वह ठगबंधन हैं जनता इनको जान चुकी है आने वाले चुनाव में जवाब देगी.
हम आपको बता दें कैबिनेट मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एक दूसरी दौरे पर आज मिर्जापुर पहुंचे हुए हैं उन्होंने सबसे पहले रामेश्वरम महादेव मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन किया और साफ सफाई की फिर वहां से विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन पूजन करने के बाद सफाई की है. इसके बाद संकट मोचन मंदिर वसलीगंज पहुंचकर साफ सफाई की है. साथ ही सिटी क्लब में ब्लॉक ,जिला पंचायत और नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
Tag : # कैबिनेटमंत्री #नंदगोपालगुप्तानंदी #मिर्जापुर #मांविंध्यवासिनीमंदिर #समाजवादीपार्टी #अयोध्याCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.