मिर्जापुर : यूपी पुलिस की सड़क पर दिखी दबंगई,बाइक सवार 112 नम्बर पुलिस ने ई रिक्शा में मारा टक्कर, अपनी गलती छिपाने के लिए ई रिक्शा का लाठी से तोड़ा शीशा , रोड छाप गुंडो की तरह पुलिस ने सड़क पर ई रिक्शा का शीशा तोड़ते हुए चालक की पिटाई, नाराज ई रिक्शा चालकों ने सड़क को किया जाम, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास की घटना
मिर्जापुर की पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक ई रिक्शा का शीशा लाठी से तोड़ते हुए नज़र आ रही है, साथ ही ई रिक्शा चालक को खींच कर बाहर निकालने की कोशिश कर रही है.बताया जा रहा है यह वीडियो कटरा कोतवाली क्षेत्र के शीतला मंदिर तिराहे का है. शुक्रवार शाम को ई रिक्शा चालक सवारी उतार कर मोड रहा था इस दौरान बाइक सावर 112 नंबर की पुलिस ई रिक्शा को मोड़ते समय टक्कर हो गया. ई रिक्शा बाइक की टक्कर होने से नाराज बाइक सवार पुलिस बाइक से उतरकर हाथ में लाठी लेकर ताबड़तोड़ ई रिक्शा के शीशा पर वार कर दिया जिससे ई रिक्शा का शीशा पूरी तरह से टूट कर चकनाचूर हो गया. इससे भी मन नहीं भरा तो पुलिस वाले ने चला रहे ई रिक्शा चालक को लाठी से पीट कर बाहर निकलने का कोशिश किया. सड़क पर पुलिस की दबंगई का वीडियो किसी राहगीर ने बनाकर वायरल कर दिया है.
पीड़ित ई रिक्शा चालक शिवचरण ने बताया कि शीतला मंदिर के पास सवारी उतारने के बाद ई रिक्शा को मोड रहा था, इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार पुलिस वाले ई रिक्शा में टक्कर मार दिया. फिर बाइक रोक लाठी लेकर ई रिक्शा का शीशा पूरी तरह से तोड़ दिया हमारी भी पिटाई करते हुए चाभी लेकर चले गए. हमारे भाई ने इस ई रिक्शा को दो दिन पहले निकाल कर चलने को हमे दिया था. हमारी मांग है कि पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और हमारे नुकसान की भरपाई की जाए.वही इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है, जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी. पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Tag : #mirzapur #viaralvedeo #crime #मिर्जापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #ईरिक्शाचालक #शीशातोड़ाCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.