पुराने वोटबैंक को फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस बेताब,कांग्रेस कर रही जगह जगह सम्मेलन.मिर्जापुर में कांग्रेस का सामाजिक न्याय महासम्मेलन किया गया.महासम्मेलन में पंहुचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.हो रहे भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कौन है बीजेपी कौन है मोदी जो हमें धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं.उनका विरोध तो शंकराचार्य भी कर रहे हैं.धर्म का ठेकेदारी करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है.हमारे पंडित जब कहंगे तब हम मंदिर जा कर दर्शन करंगे.
कांग्रेस ने अब अपना फोकस उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की ओर बढ़ा दी है.पुराने वोटबैंक को फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस बेताब लग रही है.लोकसभा चुनाव के पहले मिर्जापुर में कांग्रेस का गुरुवार को सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन किया गया.सामाजिक न्याय महासम्मेलन में पंहुचे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला बीजेपी के अनुराग ठाकुर का बयान भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से कांग्रेस अन्य इंडिया गठबंधन दूरी बना रही हैं लोग चुनाव में फिर से बहिष्कार कर सकते हैं उनके बयान का पलटवार करते हुए राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कौन है बीजेपी कौन है मोदी जो हमें धर्म के खिलाफ कह रहे हैं. धर्म के खिलाफ मोदी जी हैं आज उनका शंकराचार्य विरोध कर रहे हैं. राम मंदिर अधूरा है इस लिए शंकराचार्य लोग विरोध कर रहे हैं. हम तो उनके भावना का समर्थन कर रहे हैं.शंकराचार्य का विरोध मोदी जी कर रहे हैं मोदी जी में साहस है तो आकर बोले कि यह चारों शंकराचार्य झूठ बोल रहे हैं. धर्म को ठेकेदारी और राजनीति में करना यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मंदिर जाना होगा तो हमारा श्रद्धा होगा तो हम जाएंगे हमारे पंडित जब कहंगे आज शुभ मुहूर्त है मंदिर जाना चाहिए हम उस पर विश्वास कर दर्शन करने जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के उपाध्यक्ष दौलत सिंह पटेल के नेतृत्व में मिर्जापुर में सामाजिक न्याय महासम्मेलन का आयोजन कराया गया.महासम्मेलन में हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के बीच जातिगत जनगणना और आरक्षण बढ़ाने के मुद्दे को वक्ताओं ने धार दिया. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के गढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले पहला कांग्रेस का सामाजिक न्याय महासम्मेलन कई मायने में खास माना जा रहा है.चुनार विधानसभा कुर्मी बाहुल्य इलाका होने से अनुप्रिया पटेल के वोटरों में कांग्रेस सेंध लगाने की कोशिश कर रही है. आने वाले लोकसभा चुनाव में देखना होगा कांग्रेस को कितना फायदा होगा.
Tag : #rराजमणिपटेल #राज्यसभा #कांग्रेस #महासम्मेलन #चुनार #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.