news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : हाइवा ट्रक और बाइक में टक्कर से लगी आग बाइक चालक की जलकर हुई मौत

मिर्ज़ापुर : हाइवा ट्रक और बाइक में टक्कर से लगी आग बाइक चालक की जलकर हुई मौत

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-13 08:59:18
  •  0

मिर्ज़ापुर : तेज रफ्तार हाइवा ट्रक और बाइक सवार में हुई भीषड़ टक्कर, ट्रक में बाइक फस जाने के कारण ट्रक और बाइक में लगी आग, बाइक सवार की जलकर हुई मौत, ट्रक और बाइक भी जलकर हुई खाक, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुटी, देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडर पास की घटना

 

मिर्ज़ापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के बिकना अंडर पास के पास शुक्रवार के देर रात भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार बालू लदी हाइवा ट्रक और बाइक सवार में टक्कर हो जाने से दोनों वाहनों में आग लग गई ,आग लगने से बाइक सवार युवक की जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. आग लगने से बाइक को हाइवा ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है हाइवा ट्रक बालू लादकर चुनार से लालगंज की तरफ जा रहा था बाइक सवार भरत लाल सेठ मिर्जापुर से अपने गांव टेढ़वा जा रहा था.देहात कोतवाली करनपुर क्षेत्र के बिकना हाईवे अंडर पास पर पहुंचने पर दोनों में भीषण टक्कर हो गया टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक हाइवा ट्रक में फस जाने से रगड़ दिया रगड़ने के कारण बाइक में आग लग गई.बाइक से हाइवा ट्रक में भी आग लग गयी जिससे दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी फायर ब्रिगेड मौके पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया मगर तब तक ट्रक और बाइक जलकर खाक हो गए थे.आग के लपटों में फंसकर बाइक सवार भारत लाल सेठ की भी मौके पर मौत हो गई.

 

अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह ने बताया है कि देर रात बाइक और हाइवा ट्रक में टक्कर हो जाने के कारण आग लग गई थी जिसमें बाइक सवार की आग की चपेट में आने से मौत हो गई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.फरार ट्रक चालकों की तलाश की जा रही है. घटना की पुलिस जांच कर रही है.

Tag :   #हादसा #avcident #हाइवाट्रकबाइक #पुलिस #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsaddaaclick

संबंधित पोस्ट