news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्जापुर : रोडवेज बस और पिकअप गाड़ी में हुई भीषड़ टक्कर, दोनों गाड़ियों के चालक समेत तीन घायल

मिर्जापुर : रोडवेज बस और पिकअप गाड़ी में हुई भीषड़ टक्कर, दोनों गाड़ियों के चालक समेत तीन घायल

  •   जेपी पटेल
  •  2024-01-05 23:14:07
  •  0

मिर्जापुर रोडवेज बस और पिकअप गाड़ी में हुई भीषड़ टक्कर,दोनों गाड़ियों के चालक समेत तीन घायल,अस्पताल में भर्ती, प्रयागराज से सोनभद्र जा रही थी बस,गनीमत रहा सभी सवारी बाल बाल बचे,सभी सवारियों को दूसरे साधन से कराया रवाना, मड़िहान थाना क्षेत्र के दाती देवरी जंगल के पास की घटना.

मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के दाती देवरी जंगल के पास शुक्रवार के देर शाम रोडवेज बस और पिकअप गाड़ी में आमने-सामने भीषड़ टक्कर हो गयी.टक्कर इतना जबरदस्त था कि पिकअप गाड़ी छतिग्रस्त हो गयी. पिकअप गाड़ी पर लदा टमाटर सड़क पर बिखर गया. तो वही बस में बैठे सवारी में चीख पुकार मच गई. हादसे में दोनों गाड़ियों की चालक गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से गाड़ी फंसे दोनों ड्राइवरों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान पहुंचाया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया है इलाज जारी है.बताया जा रहा है राजगढ़ से टमाटर लादकर मिर्ज़ापुर की ओर  पिकअप जा रही थी वही प्रयागराज मिर्ज़ापुर से सोनभद्र की ओर सवारियों को रोडवेज बस ले जा रही थी. दाति देवरी जंगल के पास पहुंचने पर हादसा हो गया.जिसमें रोडवेज बस चालक कमला शंकर बिंद निवासी नेवढ़िया मेजा प्रयागराज और पिकअप चालक रमजान निवासी बाबा बाजार फैजाबाद घायल है.सूचना मिलने पर राज्य परिवहन निगम की दुसरी बस पहुंच कर 36 सवारियों को  सोनभद्र ले गयी.

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि मिर्जापुर मड़िहान मार्ग पर रोडवेज और पिकअप गाड़ी में टक्कर हो गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए ,घायलों में दो चालक शामिल है. एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है दोनों ड्राइवरों की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर किया गया है. सभी की स्थिति सामान्य है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क से हटवा कर ट्रैफिक शुरू करा दिया है.

Tag :   #accident #हादसा #रोडवेजपिकअपटक्कर #मिर्ज़ापुर #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsmirzapur

संबंधित पोस्ट