मिर्ज़ापुर : आर्केस्ट्रा डांसर के साथ हुआ गैंगरेप,आर्केस्ट्रा संचालक के दोस्तों ने नशे में किया गैंगरेप,पीड़ित आर्केस्ट्रा डांसर ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच में जुटी, लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.
मिर्ज़ापुर के लालगंज में एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से गैंगरेप का मामला सामने आया है.मिर्ज़ापुर के हलिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 साल की लड़की से दो हैवानों ने दरिंदगी की है.हैवान कोई और नहीं आर्केस्ट्रा संचालक के दोस्त बताये जा रहे हैं.लड़की लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में आर्केस्ट्रा संचालक मौसी के लड़के के यहां रहती थी.वही से ऑर्केस्ट्रा में डांस करने जाती थी. बुधवार के रात में भी मौसी के लड़के के घर पर थी इस दौरान आर्केस्ट्रा संचालक मौसी के लड़के के दोस्त झांगुर और जितेंद्र नशे में आर्केस्ट्रा की लड़की के साथ गैंगरेप किया संचालक भी नशे में था जिसके चलते कुछ नहीं कर पाया. पीड़ित आर्केस्ट्रा में काम करने वाली लड़की लालगंज पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
लालगंज सर्किल के सीओ मंजरी राव ने बताया की हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की आर्केस्ट्रा में काम करती है,पिता मुंबई रहते हैं, लड़की अपने मौसी के लड़के के घर रहकर डांस करने जाया करती थी. मौसी का लड़का जो आर्केस्ट्रा संचालक है उसने अपने दोस्तों के साथ नशा किया. इस दौरान उसके दो दोस्तों ने झांगुर और जितेंद्र ने नशे में लड़की के साथ दुष्कर्म किया. लड़की की तहरीर पर गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.पूरे मामले में आर्केस्ट्रा संचालक मौसी के लड़के और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
Tag : #गैंगरेप #पुलिस #आर्केस्ट्राडांसर #newsmirzapur #newsaddaaclick #मिर्ज़ापुरCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.