news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर : राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुशील कुमार रत्नाकर ने कहा राष्ट्रीय जनमत पार्टी लड़ेगी लोकसभा चुनाव

मिर्ज़ापुर : राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुशील कुमार रत्नाकर ने कहा राष्ट्रीय जनमत पार्टी लड़ेगी लोकसभा चुनाव

  •   आफताब आलम
  •  2023-12-25 18:47:34
  •  0

न्यूज़अड्डाक्लिक मिर्ज़ापुर: महाराजा बिजली पासी के जयंती के मौके पर राष्ट्रीय जनमत पार्टी ने अपना 14 वां स्थापना दिवस मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के पास एक निजी लॉन में पार्टी की कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मनाया.इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई. सुशील कुमार रत्नाकर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी जनसंख्या भी ठीक ठाक है. हम लोगों ने 14 वर्षों में धीमी गति से प्रगति करते हुए आज यहां तक पहुंचे हैं.जनपद भदोही, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, और गोरखपुर में राष्ट्रीय जनमत पार्टी का गठन हो चुका है और पदाधिकारियों बना दिए गए हैं.हमारी पार्टी की मान्यता निर्वाचन आयोग से मिल चुकी है और जल्द ही पार्टी का सिंबल भी आ जाएगा. भविष्य में पार्टी की मान्यता बचाएं रखने के लिए कम से कम दो लोगों को लोकसभा चुनाव लड़ना पड़ सकता है.उसी की तैयारी में पार्टी लगी हुई है. वही पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर सुशील कुमार रत्नाकर ने कहा कि हमारी पार्टी आगामी लोकसभा 2024 में चुनाव लड़ने जा रही है जिसको लेकर हम लोग तैयारी शुरू कर दी हैं.कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ई.सुशील कुमार रत्नाकर के साथ मुकेश बाबा, मिठाई लाल पासी, राजेन्द्र प्रसाद सरोज, मोहम्मद अफजल, मनीष कुमार,अमर नाथ,माखन पासी, वासुदेव पासी, श्याम कुमारी, त्रिवेणी सरोज, अमरनाथ पासी विक्की कुमार, कैलाश पासी, रामदेव पासी, विकास सरोज, शेष सरोज,रमेश पासी मौजूद रहे.

https://youtu.be/l5XDS-02ZXQ?si=6EEX8xfEQIgRKh8J

Tag :   #राष्ट्रीयअध्यक्षइंजीनियरसुशीलकुमाररत्नाकर #राष्ट्रीय जनमत पार्टी #लोकसभाचुनाव #न्यूज़अड्डाक्लिक #newsmirzapur

संबंधित पोस्ट