news updates

मिर्जापुर :प्रेम प्रसंग के चलते दो दोस्तों ने अपने ही दोस्त की ले ली जान मिर्जापुर : अधिवक्ता के मुंशी आदिवासी दयाराम रातों-रात बने करोड़पति, किस्मत बदलने पर खुश मिर्जापुर : सपा छात्र सभा के प्रदेश महासचिव कुँवर ऋतेश सिंह पटेल ने योगी सरकार पर साधा निशाना मिर्जापुर: हूज़ हूँ इन अमेरिका के सूची में शामिल हुए भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. मयंक मिर्जापुर : अस्पताल के बेड पर घायल पड़े प्रेमी से प्रेमिका ने रचाई शादी,प्रेमी ने प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर लगाया गले

मिर्ज़ापुर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दौलत सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन जानिये वजह

मिर्ज़ापुर: कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष दौलत सिंह ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सौंपा ज्ञापन जानिये वजह

  •   जेपी पटेल
  •  2023-12-16 21:45:40
  •  0

मिर्ज़ापुर।चुनार-राजगढ़ वाया शक्तेशगढ़ मार्ग का नाम चुनार के पूर्व विधायक यदुनाथ सिंह के नाम पे रखने के संबंध में कांग्रेस पार्टी मिर्ज़ापुर की तरफ से दौलत सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग)) ने उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को ज्ञापन सौंपकर की मांग.कहा चार बार के विधायक रहे स्व० यदुनाथ सिंह की मृत्यु के उपरांत तब के PWD विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चुनार-राजगढ़ मार्ग का नाम यदुनाथ सिंह के नाम पे रखने की घोषणा की थी. इस बात की पुष्टि चुनार के तत्कालीन विधायक अनुराग सिंह ने स्व० यदुनाथ सिंह के बेटे धनंजय सिंह को फोन पर भी की थी.घोषणा के इतने दिन बीत जाने के बाद भी मार्ग का नाम यदुनाथ सिंह के नाम पे नही हो पाया है.आज चुनार के मेड़िया स्थित मिनी स्टेडियम में आये उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को ज्ञापन देकर उनके वादे को याद दिलाने तथा इस मुद्दे पर तत्काल कार्यवाही करने का अनुरोध किया. केशव मौर्य ने स-हृदयता दिखाते हुए भारी भीड़ एवं पुलिस-विधायक की रोक टोक के बावजूद खुद आगे बढ़ के ज्ञापन को रिसीव किया.इसके लिए मैं उप-मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं.ज्ञापन देते समय राजेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, कांग्रेस मिर्ज़ापुर, जिलाजित सिंह जी, विवेक सिंह, संजय कन्नौजिया, पंकज सिंह आदि लोग उपस्थित रहे.

Tag :   #कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष #दौलत सिंह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य #विधायक अनुराग सिंह #पूर्व विधायक स्वर्गीय रघुनाथ सिंह #न्यूज़जद्दाक्लिक

संबंधित पोस्ट