मिर्ज़ापुर नशे में सड़क पर झूमता गिरता वर्दी में सिपाही के वीडियो वायरल के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है .पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने हेड कांस्टेबल को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दे दिया है. एसपी ने कहा है पुलिस की छवि धूमिल करने और अपने पद का घोर लापरवाही अनुशासनहीनता प्रदर्शित करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, पुलिस लाइन मिर्ज़ापुर में नियुक्त है.
Tag : मिर्ज़ापुर समाचार न्यूज़ अड्डा क्लिक निलंबित हेड कांस्टेबल वायरल विडियोCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.