मिर्ज़ापुर विंध्याचल कंतित के द रिट्रीट बैंकेट हाल में विन्ध्याचल मण्डल, वाराणसी और प्रयागराज मण्डल की रबी गोष्ठी का आयोजन आज होगा. गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के साथ देवेश चतुर्वेदी अपर मुख्य सचिव कृषि विभाग, संजय कुमार प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ, डाॅ0 राज शेखर सचिव शासन निदेशक कृषि विभाग, अतुल सिंह निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अलावा सभी मण्डलों के मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी तथा तीनो मण्डलों के प्रगतिशील कृषक प्रतिभाग करेंगे.मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी के तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
Tag : #mirzapurnews #कृषि मंत्री #सूर्यप्रताप शाही #जिलाधिकारीCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.