मिर्ज़ापुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 21 सदस्यीय कमेटी जनपद मिर्ज़ापुर के नरायनपुर ब्लाक के टेडुंआ गाॅव विधानसभा चुनार पहुंची जहां विगत दिनो टेडुआ गाॅव में सोहन यादव उर्फ सोनू की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. अखिलेश यादव के निर्देशन में पीड़ित परिवार से मिलकर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की साथ ही भविष्य में भरसक मदद का भरोसा दिया. समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमण्डल में विधायक प्रभुनारायण यादव, विधायक संदीप पटेल, विधायक जाहिद बेग, जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, पूर्व विधायक जगतम्बा सिंह पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, आशीष यादव, रामराज पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, सुनील सिंह पटेल, गिरधारी पटेल, रोहित शुक्ला, परवेज खान, राणा प्रताप सिंह, रविन्द्र बहादुर सिंह पटेल, सदानन्द यादव, मुन्नी यादव, दामोदर प्रसाद मौर्या, लालता बियार शामिल थे.
Tag : #सपा प्रतिनिधि मंडल #समाजवादी पार्टी मिर्जापुर #सपा बूथअध्यक्ष की हत्याCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.