पूर्व राज्यमंत्री व विधायक मड़िहान रमा शंकर सिंह पटेल ने जनपद के नगर पालिका अहरौरा में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी अंतर्गत भूमि पूजन एवं आवास स्वीकृत प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, डिप्टी कलेक्टर सिद्धार्थ यादव एवं समस्त सभासदगण, परियोजना अधिकारी डूडा प्रतिभा श्रीवास्तव, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अहरौरा, सीएलटीसी इंजीनियर एवं जिला समन्वयक उपस्थित रहे. विधायक मड़िहान द्वारा चयनित लाभार्थी शकुंतला देवी पत्नी विक्रम के आवास का भूमि पूजन किया गया एवं अन्य चयनित लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया गया.
Tag : # mla #ramashankerpatel #मड़िहान #विधायकCopyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.