बाराबंकी: के अन्तर्गत शहर के छाया चौराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद की अध्यक्षता में स्नातक एवं शिक्षक,विधान परिषद चुनाव के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया, सपा कोषाध्यक्ष प्रीतम सिंह वर्मा के संचालन में मुख्य अतिथि,प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप जी सम्बोधित करते हुए कहा कि पहली दिसंबर को होने वाले स्नातक चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से लग जाने की जरूरत है सभी वोटरों से सम्पर्क स्थापित कर के उन्हें सपा उम्मीदवार राम सिंह राणा के पक्ष में वोट देने की अपील करें।साथ ही साथ शिक्षक के लिए भी अपील करते रहे।ब्लाक स्तर पर वोटर लिस्ट से मिलान करके टीम गठित करें,और उन्हें पोलिंग बूथ तक पहुंचाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए।
इस मौके पर मौजूद लोगों में सदर विधायक धर्मराज सिंह सुरेश यादव, पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, राम मगन रावत,सपा उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू,नसीम कीर्ति,हशमत अली गुड्डू, स्व,अनिल यादव जी पुत्र तुषार यादव,वीरेन्द्र मौर्या प्रधान,यशवन्त यादव,अलीम मेंहदी गुड्डू, मों हसीब,कामता यादव,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright © 2017 NewsaddaaclickAll Right Reserved.